Toll Free No - 1800 120 111 333 | Screen Reader | A+
 
Student counselling /Coaching cell
छात्रों हेतु दिशा निर्देश :-
  1. पंजीकरण की तिथि 16 अगस्त 2017 से 16 सितम्बर 2017 तक ही मान्य होगी।
  2. पंजीकरण निम्न विषयों के लिये होगा-राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, समाज कार्य, शिक्षा शास्त्र, सांख्यिकी,वाणिज्य, प्रबन्धन, अर्थशास्त्र, हिन्दी, संस्कृत, कम्प्यूटर विज्ञान, इतिहास , दर्शनशास्त्र।
  3. पंजीकरण की सुविधा वर्तमान में मुक्त विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र अथवा परास्नातक कार्यक्रम पूर्ण कर चुके छात्रों के लिये ही मान्य है।
  4. पंजीकरण शुल्क रू.100/ है इसे केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है। इस शुल्क से दिव्यांगों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के छात्रों को मुक्त रखा गया है।
  5. परामर्श/ कोचिंग कक्षाओं की अवधि लगभग तीन माह होगी।
  6. छात्र पंजीकरण आवेदन पत्र को हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषओं में भर सकते हैं।
  7. पंजीकरण प्रक्रिया करते समय छात्र पंजीकरण फार्म भरेगें, पंजीकरण शुल्क जमा करेगें, । दोनो ही पूर्ण करते हुए छात्र इसके Printout को सुरक्षित रख सकते हैं।
  8. किसी भी सूचना के लिये छात्र सेल के सदस्य डॉ. देवेश रंजन त्रिपाठी (7525048048) से संपर्क कर सकते हैं।
Last Date is over