अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024)

प्रो० सत्यकाम
मा० कुलपति

श्रीमती आनंदीबेन पटेल
मा० कुलाधिपति

योग शपथ
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस बार विश्व योग दिवस के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय के दिशा निर्देशन में शपथग्रहण का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बड़े अनुष्ठान में आप स्वयं, समस्त शिक्षक गण, कर्मचारी गण, छात्र छात्राओं, परिवारीजन, एल्यूमनाई, और समाज के अन्य लोगों के द्वारा ऑनलाइन शपथ ग्रहण करके पूर्ण किया जा सकता है। इस निमित्त निम्नलिखित लिंक को क्लिक कर विश्वद्यालय के नाम में UP Rajarshi Tandon Open University, Prayagraj सेलेक्ट कर शपथ ग्रहण कर सकते हैं। https://rajbhawanyogapledge.in यह १२ जून से १८ जून तक ही खुला रहेगा।
STEPS.
  1. शपथ पढ़ने के बाद ड्राप डाउन में से अपने विश्वविद्यालय "UP Rajarshi Tandon Open University" को Select (सेलेक्ट) करें।
  2. अपना नाम दर्ज करें/ अपने परिवार के सदस्य मित्रो, परिचितों के नाम से भी कर वाए. (प्रत्येक नाम पर अलग अलग Mob No चाहिए होगा।
  3. अब मोबाइल नम्बर अंकित करें।
  4. Send OTP पर क्लिक करे।
  5. OTP प्राप्त होने पर, OTP दर्ज करें और Verify OTP बटन पर क्लिक करें।
  6. यदि OTP सही है तो । Take The Pledge सक्रिय हो जायेगा।
  7. Take The Pledge बटन पर क्लिक करें।
  8. आपको अगले पृष्ठ पर ले जायेगा। जहाँ आप प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते है।