Last Update - 26/03/2023   |   Toll Free No - 1800 120 111 333   |   A+   
 
उद्देश्य एवं क्षेत्रः
मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा अन्वेषिका शोध पत्रिका का प्रकाशन मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा-परिचर्चा एवं उपादेयता पर होने वाले विमर्श को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। वर्तमान परिववेश में वैश्विक पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नवीन प्रवृत्तियों एवं उनके प्रभावों से जनमानस को अवगत कराने हेतु इस पत्रिका का प्रकाशन हिन्दी भाषा में शुरू किया जाना समीचीन है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के द्वारा एक ऐसे प्लेटफार्म को निर्मित करना जहाँ पर दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत पत्राचार शिक्षा, मल्टी मीडिया शिक्षा, ऑन लाइन शिक्षा एवं शिक्षा के अन्य नवीनीकृत स्वरुपों को एक साथ लाया जा सके, इस दिशा में यह एक प्रयास है। इस नवीन बहुविषयी शोध पत्रिका का प्रकाशन शिक्षाविद्ों, शोधार्थियों एवं दूरस्थ शिक्षा में संलग्न शिक्षकों को एक फोरम प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर होगा, जहाँ पर वे अपने शोध कार्यो, विचारों एवं उन्नतीकृत अभ्यासों को एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं। इस शोध पत्रिका में सैद्धान्तिक एवं आनुभाविक दोनों प्रकार के कार्यो से सम्बन्धित आलेखों को प्रकाशित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत दूरस्थ शिक्षा में हुए ऐतिहासिक परिवर्तनों एवं समसामायिक विकासों को समाहित किया जायेगा।
























 
Map and Directions
Contact Details
U.P. Rajarshi Tandon Open University
 
Shantipuram Awas Yojna (Sector-F),
 
Phaphamau, Prayagraj - 211013, India
0532-2447035    
0532-2447036    
registrar.uprtou@gmail.com